भारतीय दर्शकों के साथ धोखा, नही होगा ये एतेहासिक मुकाबला
29 जून, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया। जिसमें भारत को तीन टेस्ट औऱ पांच वन डे मैच खेलने हैं। लेकिन इस शेड्यूल में कोलकाता के इडन गार्डन में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर कोई जिक्र नही किया गया है।
बीसीसीआई ने कुछ समय पहले एलान किया था कि कोलकाता के एतेहासिक ईडन गार्डन में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा। लेकिन जो शेड्यूल बोर्ड ने जारी किया उसके हिसाब से कोलकाता टेस्ट 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा औऱ इस मुकाबले के शुरू होने का समय 9.30 बताया गया है। जिसके बाद यह पक्का हो गया है कि भारत- न्यूजीलैंड के बीच गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच नही खेला जाएगा।
माना जा रहा है पर्याप्त समय की कमी और गुलाबी गेंद क्रिकेट की अनूठी मांगों के चलते बीसीसीआई ने डे-नाइट मैच के आयोजन को टालने का फैसला किया है।
बोर्ड ने योजना बनाई है कि इस साल दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा और उस पर भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों प्रतिक्रिया ली जाएगी। खिलाड़ियों से मिली प्रतिक्रिया के बाद ही डे-नाइट टेस्ट मैच कराने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।
इसले अलावा बीसीसीआई के सामनें कई और चुनौतियां है जैसे रात 11 बजे तक लगातार पांच दिन दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने पर सवाल। रात में गुलाबी गेंद के दिखने को लेकर शक और बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजी खेलने में दिक्कत मुख्य है। भारतीय पिचों पर ओस भी बड़ा फैक्टर रहता है जो गुलाबी गेंद के क्रिकेट के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है।