IPL 2021 के बाकी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं,CEO निक हॉकले का बड़ा बयान आया 

Updated: Mon, May 31 2021 19:08 IST
Image Source: Google

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निक हॉकले ने कहा है कि बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल 2021 के शेष मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। हॉकले ने बताया कि इस बारे में चर्चा करना जल्दबाजी होगी कि खिलाड़ी आईपीएल के शेष मुकाबलों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे या नहीं।

हॉकले ने कहा, "एक बार जब हम आईपीएल ग्रुप के साथ बैठेंगे तो इस बारे में जरूर चर्चा होगी। हमारे जो खिलाड़ी आईपीएल में खेलकर स्वदेश लौटे हैं वे आज ही क्वारंटीन से बाहर आए हैं। हमारी पहली प्राथमिकता इन खिलाड़ियों को उनके परिवार के साथ मिलाने की है, इसके बाद विंडीज दौरे को लेकर तैयारी करनी है।"

आईपीएल के गत चार मई को स्थगित होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलियाई सदस्यों को मालदीव भेजा था जिसके बाद ये सभी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे।

हॉकले ने कहा, "खिलाड़ी इस बार के अपने अनुभव से थोड़े विचलित हुए हैं लेकिन घर वापस आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं और अपने परिवार से मिलना चाहते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें