ग्लेन मैक्सवेल नहीं लेंगे IPL 2026 के ऑक्शन में हिस्सा, ग्रीन,वेकंटेश और स्मिथ समेत इन 45 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़

Updated: Tue, Dec 02 2025 09:42 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

IPL 2025 Auction Base Price: कैमरून ग्रीन, लियाम लिविंगस्टोन, वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, मथीशा पथिराना और वानिंदु हसरंगा उन 45 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए 2 करोड़ रुपये का अधिकतम रिज़र्व प्राइस लिस्ट किया है।

इस मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, जिनकी लिस्ट 30 नवंबर को रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन के बाद फ्रेंचाइजियों को सौंप दी गई है। ऑक्शन में कुल 77 स्लॉट भरे जाने के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं।

सभी 10 फ्रेंचाइजी 5 दिसंबर तक शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपेगी, जिसके बाद ऑक्शन के लिए चुने गए खिलाड़ियों की संख्या फाइनल होगी। बता दें कि 16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल ऑक्शन होगा।

इस ऑक्शन में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर सबकी नजरें रहेंगी, वह चोटिल होने के चलते 2025 के ऑक्शन मे शामिल नहीं हुए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स (64.3 करोड़) और चेन्नई सुपर किंग्स (43.4 करोड़) के पास सबसे ज्यादा पर्स है, ऐसे में दोनों टीम उनके पीछे जा सकती हैं। कोलकाता में विदेशी खिलाड़ियों के 6 स्लॉट औऱ चेन्नई में 4 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं।

इस लिस्ट में एक खास नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का नहीं है, जिन्हें पंजाब किंग्स ने पिछले साल 4.2 करोड़ में खरीदा था। लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उंगली टूटने के चलते वह टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर हो गए थे। उनकी जगह साथी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को लिया गया, जिन्हें पंजाब ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया है।

2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिजुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, जेमी स्मिथ, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, रचिन रवींद्र, गेराल्ड कोएत्ज़ी, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, राइली रूसो, तबरेज़ शम्सी, डेविड विजे, वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें