WATCH: मैदान पर दिखी दूरी, भारत-पाक मैच के बाद नहीं हुआ हैंडशेक, खिलाड़ी सीधे लौटे ड्रेसिंग रूम
No Handshake After India-Pakistan Clash: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की, लेकिन मैच के बाद जो नज़ारा देखने को मिला उसने सबको हैरान कर दिया। आमतौर पर खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, लेकिन इस बार भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया।
रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। 128 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए और आखिर में छक्के के साथ मैच खत्म किया।
लेकिन मैच के बाद कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। आमतौर पर क्रिकेट में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाकर खेलभावना दिखाते हैं, मगर इस बार भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी सीधे अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में चले गए। यहां तक कि दोनों कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा ने भी टॉस के वक्त भी एक-दूसरे के साथ हाथ नहीं मिलाया था।
VIDEO:
पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में सूर्यकुमार ने खास मैसेज दिया। उन्होंने कहा, “यह जीत हम अपने आर्म्ड फोर्सेस को समर्पित करते हैं। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। उनकी बहादुरी हमेशा हमें प्रेरित करती रहेगी।”
मैच की बात करें तो पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 40 रन और शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनर्स के आगे संघर्ष करते नज़र आए। कुलदीप यादव ने 3 विकेट और अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के लिए अभिषेक शर्मा (31 रन, 13 गेंद) और तिलक वर्मा (31 रन, 31 गेंद) ने भी अहम योगदान दिया। इस जीत के बाद भारत अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं पाकिस्तान के लिए अब सुपर-4 में जगह पुख्ता करने का रास्ता यूएई के खिलाफ आखिरी मुकाबले पर टिका है।