वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने
31 मई। आईसीसी विश्व कप के दूसरे मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 21.4 ओवरों में महज 105 रनों पर ढेर कर बता दिया है कि वह क्रिकेट के इस महाकुम्भ में कुछ भी करने का दम रखती है।
वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखा 400 के पार का आंकड़ा छुआ तो ट्रेंट ब्रिज कि पिच पर युवा ओशाने थॉमस की अगुआई में उसके गेंदबाजों ने पाकिस्तान को उसके विश्व कप के दूसरे न्यूनतम स्कोर पर समेट दिया।
106 रन का पीछा करने वेस्टंडीज बल्लेबाज मैदान पर उतर गए हैं। आपको बता दें कि क्रिस गेल ने बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
क्रिस गेल वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का जाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने अबतक वर्ल्ड कप में कुल 39 छक्के जमा चुके हैं।
इस मामले में क्रिस गेल ने एबी डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एबी ने वर्ल्ड कप में कुल 37 छक्के जमाए थे।