इंग्लैंड के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने इस तरह से किया तेंदुलकर और गावस्कर का अपमान
17 दिसंबर, लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ज्योफ्री बायकाट ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम का ऐलाल किया है। अपनी ड्रीम इलेवन टीम में ज्योफ्री बायकाट ने सभी को हैरान करते हुए ना गावस्कर को टीम में जगह दी है और ना ही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को ड्रीम टीम में रखा है। इतना ही नहीं ज्योफ्री बायकाट की ड्रीम इलेवन में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है।
पवन नेगी की बहन बबीता नेगी है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
मुंबई में आयोजित हुए एक निजी कार्यक्रम में ज्योफ्री बायकाट ने भारतीय खिलाड़ी को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर कहा कि मैं सिर्फ किसी को खुश करने के लिए ऐसे खिलाड़ी को नहीं चुन सकता जो मेरे सोच पर खड़े नहीं उतरे। VIDEO: कोहली ने साथी खिलाड़ियों की बात ना मानकर खुद लिया DRS लेने का फैसला, लेकिन अंपायर ने नकारा
ज्योफ्री बायकाट ने आगे ये भी कहा कि मेरी टीम में जो भी खिलाड़ी शामिल हैं वो बेहद ही शानदार हैं और उन लोगों ने उस वक्त बेहतरीन क्रिकेट खेली जब वर्तमान की सुविधा नहीं हुआ करती थी। पहले की पिचें पत्थर की तरह होती थी और बिना हेलमेट के बड़े से बड़े गेंदबाजों का सामना करना पड़ता था।
VIDEO: एलेस्टर कुक का हैरान करने वाले कैच कोहली ने लपका, जडेजा भी रह गए हैरान
आपको बता दें कि अपनी टीम में ज्योफ्री बॉयकोट ने डब्लूजी ग्रेस और सर जैक होब्स को ओपनर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है। बायकाट ने अपनी ड्रीम टीम में सर डॉन ब्रैडमैन और वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली को भी शामिल किया है।
VIDEO: लाइव मैच के दौरान कोहली से हुई गलती, भारत को भुगतना पड़ा सजा -ए - 5 रन
बायकाट ड्रीम XI:-
जैक होब्स, लेन हटन, डोनाल्ड ब्रैडमैन, जॉर्ज हेडली, विव रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स, एलन क्नॉट, सिडनी बार्नेस, मल्कोम मार्शल, शेन वार्न और डेनिस लिली