इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की घोषणा, कोरोना के कारण 28 मई तक पेशेवर क्रिकेट को किया गया रद्द

Updated: Sat, Mar 21 2020 14:39 IST
England Cricket (Twitter)

लंदन, 21 मार्च| इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण उनके देश में 28 मई तक किसी भी तरह की पेशेवर क्रिकेट नहीं होगा। ईसीबी ने कहा है कि वह जून, जुलाई और अगस्त में सीजन को शुरू करने पर विचार कर रही है और इस दौरान उनका ध्यान तत्काल प्रभाव से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज, टी-20 ब्लास्ट, महिला टीम की भारत के साथ होने वाली सीरीज पर होगा।

हालांकि यह होना भी काफी मुश्किल लग रहा है। क्योंकि ग्रेट ब्रिटेन की सरकार जून में स्थिति को परखेगी।

ईसीबी ने एक बयान में कहा, "इस समय हमारे पास जो जानकारी मौजूद है उसके बिनाह पर हमारा 28 मई तक क्रिकेट सीजन को स्थगित करना जरूरी है। इस समय हमारा ध्यान खेल का भविष्य बचाने पर है क्योंकि हम कार्यक्रम को दोबारा तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं।"

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को सभी कैफे, पब और रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश दिए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें