कोरोना वायरस के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सैलेरी कटेगी या नहीं,BCCI ने दिया जवाब
नई दिल्ली, 2 अप्रैल| कोरोनावायरस के कारण पूरा विश्व इस समय रुका हुआ है और ऐसे में खिलाड़ियों के सैलेरी में कटौती की खबरें भी आम हैं। लेकिन बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने साफ कर दिया है कि इस समय भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का सैलेरी काटने को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं है।
धूमल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इस तरह की चर्चा नहीं है और बेशक इस बीमारी का असर गहरा हो लेकिन सैलेरी में कटौती बोर्ड के दिमाग में नहीं है।
उन्होंने कहा, "नहीं, हमने सैलेरी कटौती को लेकर बात नहीं की है। इस महामारी के बाद जो भी फैसले लिए जाएंगे वो सभी लोगों का हित ध्यान में रखकर लिए जाएंगे। जो भी फैसला लिया जाएगा उसके बारे में सोचा जाएगा और अभी हमने इस बारे में सोचा भी नहीं है। जाहिर तौर पर यह बड़ी आपदा है, लेकिन हम इसे इस तरह से निपटने की कोशिश करेंगे कि कोई भी इससे आहत न हो। एक बार जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तो चीजों पर चर्चा की जाएगी।"
इस समय खिलाड़ियों के सैलेरी कटौती की खबरें आम हैं। रिपोर्ट की मानें तो स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने अपने खिलाड़ियों से कटौती करने को कहा था और मेसी इससे खुश नहीं दिखे थे।