इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की घोषणा, मैदान पर खिलाड़ियों के इस चीज के इस्तेमाल पर लगाया बैन 

Updated: Wed, Apr 01 2020 08:51 IST
Twitter

नई दिल्ली, 1 अप्रैल| इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को खिलाड़ियों के मैचों में स्मार्टवॉच पहनने पर बैन लगा दिया है। ईसीबी ने यह फैसला भ्रष्टाचार रोधी नियमों को सख्त करने के लिए लिया है। 

ईसएपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी ने कहा है, "काउंटी के कई सारे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है इसलिए नियमों का सख्त किया जा रहा है। इसका मतलब है कि स्मार्टवॉच को पूरी तरह बैन किया जाता है, खिलाड़ी, मैच अधिकारी स्मार्टवॉच नहीं पहन सकेंगे, सिर्फ जो मैच टीवी पर नहीं आएंगे उन्हीं मैचों में स्मार्टवॉच को मान्यता दी जाएगी।"

ज्यादा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होने के कारण ईसीबी ने यह फैसला लिया है। ईसीबी को उम्मीद है कि इस नियम से खिलाड़ियों पर सावल नहीं उठेंगे।

ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, "हमने भ्रष्टाचार रोधी नियमों और पीएमओए की वार्षिक आधार पर समीक्षा की ताकि वो मौजूदा खतरे में प्रासंगिक रह सकें।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें