पहले टी 20 में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ कोहली का चहेता दिग्गज बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

जोहानसबर्ग, 18 फरवरी| साउथ अफ्रीका की टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी ने रविवार को टी-20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में अब्राहम डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के साथ नहीं खेल पाएंगे। भारत के खिलाफ खेले गए पिछले वनडे मैच में वह चोटिल हो गए थे। लाइव स्कोर

इसके अलावा, क्लासेन और जूनियर डाला टी-20 प्रारूप में पदार्पण कर रहे हैं। उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिली है। 

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

केएल राहुल को टी- 20 के पहले मैच में मौका नहीं मिला है।

भारतीय टीम में सुरेश रैना की वापसी हुई है। इसके अलावा, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार ने अंतिम एकादश में स्थान हासिल किया है। जयदेव उनादकट को टीम में चोटिल कुलदीप यादव के स्थान पर शामिल किया गया है।

टीमें : 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह। 

साउथ अफ्रीका: जीन पॉल ड्युम्नी (कप्तान), जेजे स्मट्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), क्रिस मोरिस, फरहान बेहरादीन, अंदिले फेहुलकवायो, डेन पीटरसन और जूनियर डाला, तबरेस शामसी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें