NOS vs MNR: नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

Updated: Tue, Aug 26 2025 15:46 IST
NOS vs MNR Match 30 Prediction

Northern Superchargers vs Manchester Originals Match Prediction, The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला मंगलवार, 26 अगस्त को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 11:00 PM से शुरू होगा।

बता दें कि द हंड्रेड 2025 में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वो सीजन की टॉप की तीन टीमों में शामिल हैं। उन्होंने सीजन में अब तक अपने 7 में से 5 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ बात करें अगर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की तो वो पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे हैं और उन्होंने सीजन में अब तक 7 में से सिर्फ 2 मैच ही अपने नाम किए हैं।

NOS vs MNR: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - मंगलवार, 26 अगस्त 2025
समय - 11:00 PM IST
वेन्यू - हेडिंग्ले, लीड्स

Headingley, Leeds Pitch Report

द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जहां क्रिकेट फैंस को एक बेहद ही रोमांचक और हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। बता दें कि इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करती है और ऐसा करते हुए यहां टी20 इंटरनेशनल में 2 में से 2 मैच जीते गए हैं।

ये भी जान लीजिए कि द हंड्रेड के मौजूदा सीजन में लीड्स के मैदान पर अब तक तीन मैच खेले गए हैं जिसमें से दो रन डिफेंड और एक रन चेज करते हुए जीता गया। यहां आखिरी मैच नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और ओवल इनविंसिबल्स के बीच हुआ था जिसमें 200 गेंदों के खेल में 380 रन बने और 11 विकेट गिरे।

NOS vs MNR Head To Head Record

कुल - 08
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स - 04
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स - 03
बेनतीजा - 01

NOS vs MNR: Where to Watch?

ह हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर Sony Sports Network पर देख सकते हैं। वहीं आप SonyLiv app और Fancode app पर भी ये मैच इन्जॉय कर सकते हैं।

NOS vs MNR: Player to Watch Out For

जैक क्रॉली (Zak Crawley)

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली पर सभी की निगाहें रहेंगी जो कि सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 7 मैचों में 52.60 की औसत से 263 रन बनाए हैं।

जोश टंग (Josh Tongue)

द हंड्रेड 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले इंग्लिश तेज गेंदबाज़ जोश टंग, जिन्होंने सीजन में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए 5 मैचों में 12 विकेट झटके हैं, उन्हें भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। यही वज़ह है हमने उन्हें अपने प्लेयर्स टू वॉच आउट में शामिल किया है।

Northern Superchargers vs Manchester Originals Probable Playing XI

Northern Superchargers Probable Playing XI: जैक क्रॉली, डेविड मालन, माइकल पेपर (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक (कप्तान), डेन लॉरेंस, डेविड मिलर, समित पटेल, टॉम लॉज़, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जैकब डफी।

Manchester Originals Probable Playing XI : फिल साल्ट (कप्तान), बेन मैकिनी, जोस बटलर (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, रचिन रविंद्र, मैथ्यू हर्स्ट, टॉम हार्टले, स्कॉट करी, ईश सोढ़ी, जोश टोंग, सन्नी बेकर।

Northern Superchargers vs Manchester Originals Today's Match Prediction

द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स से काफी बेहतर और संतुलित दिखी है। वो ये टूर्नामेंट जीतने की सबसे बड़ी दावेदार टीमों में से एक है, यही वज़ह है हमारी प्रीडिक्शन के अनुसार वो ये मुकाबला भी जीत सकते हैं।

NOS vs MNR Match 30 Prediction, NOS vs MNR Pitch Report, Today's Match NOS vs MNR, NOS vs MNR Prediction, NOS vs MNR Predicted XIs, Cricket Tips, NOS vs MNR Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Northern Superchargers vs Manchester Originals

Also Read: LIVE Cricket Score

Disclaimer: यह Prediction आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें