Hong Kong Sixes: अफ़गानिस्तान नहीं! इस टीम के राशिद खान ने रचा इतिहास, हैट्रिक चटकाकर बनाया तगड़ा रिकॉर्ड; VIDEO
हांगकांग सिक्सेस 2025 पूल-ए के ओपनिंग मैच में नेपाल के तेज़ गेंदबाज़ राशिद खान ने अफ़गानिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक झटककर इतिहास रच दिया। राशिद ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर टूर्नामेंट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हालांकि उनके इस शानदार स्पेल के बावजूद नेपाल 17 रन से मैच हार गया, लेकिन राशिद का कारनामा पूरे मुकाबले की सबसे बड़ी हेडलाइन बन गया। अब जानिए मैच कैसा रहा और कैसे बना यह ऐतिहासिक पल।
हांगकांग सिक्सेस 2025 पूल-ए के पहले मुकाबले में शुक्रवार (7 नवंबर) को नेपाल के तेज़ गेंदबाज़ राशिद खान ने वह कर दिखाया, जो इससे पहले टूर्नामेंट के इतिहास में कोई नहीं कर पाया था। मोंग कॉक के मिशन रोड ग्राउंड पर खेले गए इस तेज़-तर्रार 6-ओवर वाले फॉरमैट में राशिद खान ने हैट्रिक झटकते हुए कमाल कर दिया।
राशिद खान ने अफ़गानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सेदिकुल्लाह पाचा, शरफुद्दीन अशरफ़ और इजाज़ अहमद अहमदज़ई को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। यह हांगकांग सिक्सेस के इतिहास की पहली हैट्रिक थी। इसके साथ ही राशिद ने 2 ओवर में 4/27 के आंकड़े दर्ज किए, जो इस टूर्नामेंट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन बन गया। उन्होंने श्रीलंका के थारिंदु रत्नायके के 4/33 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
VIDEO:
हालांकि इस शानदार स्पेल के बावजूद नेपाल मैच 17 रन से हार गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़गानिस्तान ने करीम जनत 10 गेंद, 35 रन, गुलबदीन नैब 10 गेंद, 22 रन और फ़रमानुल्लाह 9 गेंद, नाबाद 30 रन की पारीयों की बदौलत सिर्फ 6 ओवर में 112 रन ठोक डाले।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल 95/2 तक ही पहुंच पाया। कप्तान संदीप जोरा ने सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 53 रन (8 छक्के) जड़कर मोर्चा संभाला, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। राशिद खान और मोहम्मद आदिल आलम ने 11-11 रन बनाए।