रोहित शर्मा नहीं, आकाश चोपड़ा की ब्लाइंड रैकिंग में इस भारतीय टी20 कप्तान को मिला पहला स्थान

Updated: Thu, Dec 25 2025 20:46 IST
Image Source: Google

आकाश चोपड़ा ने हाल ही में भारतीय टी20 कप्तानों को लेकर एक दिलचस्प ब्लाइंड रैंकिंग की, जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है। इस रैंकिंग में मौजूदा और पूर्व कप्तानों को शामिल किया गया, जिनकी कप्तानी के अलग-अलग दौर और उपलब्धियां रही हैं। बिना नाम जाने की गई इस रैंकिंग का नतीजा काफी चर्चा में है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और मशहूर हिन्दी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान भारत के टी20 कप्तानों की ब्लाइंड रैंकिंग की। इस दौरान उनसे पांच भारतीय कप्तानों को उनके टी20 कप्तानी रिकॉर्ड के आधार पर रैंक करने को कहा गया, लेकिन नाम पहले बताए बिना ही रैंकिंग करनी थी।

इस ब्लाइंड रैंकिंग में सबसे पहले सूर्यकुमार यादव का नाम सामने आया, जिन्हें आकाश चोपड़ा ने तीसरे स्थान पर रखा। सूर्यकुमार यादव नवंबर 2023 में पहली बार टी20 कप्तान बने थे और जुलाई 2024 से फुल-टाइम कप्तानी संभालने के बाद अब तक कोई टी20 सीरीज नहीं हारे हैं।

इसके बाद हार्दिक पांड्या का नाम आया, जिन्हें चोपड़ा ने पांचवां स्थान दिया। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम की कमान संभाली थी, लेकिन उन्हें फुल-टाइम कप्तान नहीं बनाया गया।

ब्लाइंड रैंकिंग में सबसे ऊपर स्थान मिला पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को। आकाश चोपड़ा ने धोनी को नंबर-1 पर रखा। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था, जो आज भी भारतीय क्रिकेट का ऐतिहासिक पल माना जाता है।

विराट कोहली को इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला। टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी बेहद सफल रही, लेकिन टी20 फॉर्मेट में भारत 2021 वर्ल्ड कप में उनके नेतृत्व में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सका था।

Also Read: LIVE Cricket Score

रोहित शर्मा का नाम सबसे आखिर में आया और उन्हें दूसरा स्थान दिया गया। रोहित ने 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताया था। हालांकि फिल्हाल आकाश चोपड़ा की इस ब्लाइंड रैंकिंग में रोहित एमएस धोनी से पीछे रह गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें