सिडनी टेस्ट में भारत की जीत तय पर बस करना होगा ये काम !

Updated: Fri, Jan 04 2019 16:38 IST
Twitter

4 जनवरी। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बनाए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस (19) और उस्मान ख्वाजा (5) नाबाद हैं।

स्कोरकार्ड 

भारत ने चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (159) के शतकों से अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित कर दी। 

इस पारी में भारत के लिए पुजारा और पंत के अलावा मयंक अग्रवाल (77) और रवींद्र जडेजा (81) ने भी अपने बल्ले से अहम योगदान दिया। 

आस्ट्रेलिया के लिए नाथन लॉयन ने भारत की पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जोश हेजलवुड को दो सफलताएं मिली। मिशेल स्टॉर्क एक विकेट लेने में सफल रहे। भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर रखी है। 

आपको बता दें कि भारत की टीम यह टेस्ट मैच अब आसानी से जीत सकती है लेकिन उसके लिए करने होंगे ये काम।

लंच से पहले चटकाने होंगे विकेट

सबसे पहले भारतीय गेंदबाजी को तीसरे दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को आउट करना होगा। सिडनी की पिच गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं कर रही हैं। ऐसे में यदि शुरूआती सेशन में भारतीय तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे तो भारत की टीम आसानी से मैच में पकड़ मजबूत कर सकती है।

कैच को टपकाने से बचना होगा  

भारतीय टीम के अगर यह टेस्ट मैच जीतना है तो कैट टपकाने से बचना होगा। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक अपने विकेट को बचा पाने में सफल रही। लेकिन यदि उस्मान ख्वाजा का कैच ऋषभ पंत से नहीं छूटता तो कंगारू टीम के एक विकेट गिर गए होतें। ऐसे में तीसरे दिन भारतीय टीम को मिले हर एक छोटे अवसर को भूनाना होगा।

स्पिनर को करना होगा कमाल

सिडनी की पिच में नाथन लियोन ने 4 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में भारत के स्पिनर के पास ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर विकेट लेने का अच्छा मौका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस समय बेहतरीन बल्लेबाज नहीं हैं जो क्वालिटी स्पिनर के सामने खड़े होकर अपना विकेट बचा सके। यदि भारत को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 20 विकेट लेने हैं तो स्पिनरों को लगातार विकेट लेने होंगे।

कोहली की कप्तानी की होगी परीक्षा

सिडनी टेस्ट मैच जीतकर भारत की टीम इतिहास लिखने के कगार पर है। ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी की अग्नि परीक्षा अगले 3 दिनों के दौरान होने वाली है। अपने गेंदबाजों का इस्तमाल किस तरह से कोहली करते हैं ये देखने वाली बात होगी। इसके साथ - साथ कोहली को मेलबर्न टेस्ट की तरह ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन ना देने वाले फैसले से बचना होगा।

'यदि सिडनी टेस्ट मैच भारत की टीम जीत पाने में सफल रही तो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली दफा भारत की टीम टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहेगी।'

दूसरे दिन के खेल का वीडियो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें