VIDEO: कैच हो तो ऐसा! फिलिप्स ने हवा में उड़कर बदल दिया मैच का मूड
ग्लेन फिलिप्स ने फिर वही कर दिखाया, जिसके लिए वो फील्ड में जाने जाते हैं! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वैसे ही हाई वोल्टेज चल रहा था, लेकिन फिलिप्स ने जो कमाल कर दिया, उसने मैच का पूरा माहौल ही बदल दिया। मैदान में मौजूद फैन्स से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह बस फिलिप्स का सुपरमैन मोमेंट छाया हुआ है।
अब ज़रा कहानी समझें। इंडिया को 252 रन का टारगेट मिला था। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 100 रन जोड़ दिए। रोहित अपने क्लासिक अंदाज़ में थे और गिल भी सेट हो चुके थे। ऐसा लग रहा था कि इंडिया ये फाइनल बड़े आराम से जीत जाएगी। कीवी टीम के लिए हल्की टेंशन वाली फीलिंग थी, लेकिन तभी ग्लेन फिलिप्स ने अपनी सुपरह्यूमन फील्डिंग स्किल से कमाल कर दिया।
VIDEO:
19वें ओवर की चौथी गेंद थी। गेंदबाज़ी कर रहे थे मिशेल सैंटनर। गिल ने सोचा कि मौका है, बॉल उठाकर बाउंड्री के पार पहुंचा दूं। उन्होंने बल्ला घुमाया और बॉल हवा में गई। लेकिन बॉल शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर की तरफ थी और वहीं खड़े थे फिलिप्स। बस फिर क्या था, उन्होंने टाइमिंग ऐसी निकाली कि एकदम हवा में उड़ते हुए, दोनों हाथ फैलाकर शानदार कैच लपक लिया। ऐसा लगा जैसे किसी एक्शन मूवी का सीन हो। गिल को खुद यकीन नहीं हुआ कि वो आउट हो गए। उनके एक्सप्रेशन देखकर हर कोई समझ गया कि ये कैच कितना तगड़ा था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मैदान में मौजूद इंडियन फैन्स भी कुछ देर के लिए सन्न रह गए। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और फैन्स खुशी से उछल पड़े। फिलिप्स का ये कैच सिर्फ एक विकेट नहीं था, ये एक ऐसा पल था जिसने मैच की टेंशन बढ़ा दी। न्यूजीलैंड को पहली सफलता मिली और इंडिया की ओपनिंग पार्टनरशिप टूटी।