रॉस टेलर हुए 93 रन पर आउट और न्यूजीलैंड के लिए वनडे में बना गए ऐसा अनोखा और अनचाहा रिकॉर्ड

Updated: Mon, Jan 28 2019 11:50 IST
Twitter

28 जनवरी।  भारतीय गेंदबाजों ने सोमवार को यहां बे-ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच मेंपहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को 49 ओवरों में 243 रनों पर ही ढेर कर दिया। स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सर्वाधिक 93 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में टेलर ने 106 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे। उनके अलावा टॉम लाथम ने 51 रन बनाए। लाथम ने अपनी पारी में 64 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा। 

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। 

गौरतलब है कि रॉस टेलर को मोहम्मद शमी ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर शतक बनानें से रोक दिया। न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर नवर्स नाइंटीज का शिकार वनडे में कुल 5 दफा हुए हैं।

रॉस टेलर से ज्यादा नाथल एस्टले 7 दफा और कप्तान केन विलियमसन अबतक वनडे में 6 दफा नवर्स नाइंटीज का शिकार हो चूके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें