WI vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 50 रनों से दी मात, फिल एलन और टिम साउथी रहे जीत के हीरो
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच केनिंग्सटन ओवल में खेला गया था जिसे न्यूजीलैंड ने 50 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। दूसरे वनडे में कीवी टीम के लिए फिन एलन ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में जीत दर्ज करके कीवी टीम ने सीरीज में अच्छी वापसी की है और अब तीन मैचों की सीरीज1-1 की बराबरी पर खड़ी है।
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद जेसन होल्डर ने कीवी टीम को शुरुआती दो झटके काफी जल्दी दिए। होल्डर ने मार्टिन गप्टिल(03) और टॉम लेथम(00) का शिकार किया। इसी बीच अल्जारी जोसेफ ने डेवॉन कॉनवे को 6 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कीवी टीम का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो चुका था, लेकिन फिन एलन और डेरिल मिचेल की जोड़ी ने टीम को संभाला।
मिचेल ने 41 रनों की पारी खेली, वहीं फिल एलन ने एक छोर संभालते हुए 96 रन बनाए। इन दो खिलाड़ियों के अलावा मिचेल सेंटनर ने 26 और ट्रेंट बोल्ट ने 16 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए केविन सिनक्लेयर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 8.2 ओवर मे 41 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। जेसन होल्डर ने तीन, अकील हुसैन ने दो, और अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट चटकाया।
कैरेबियाई टीम को मैच और सीरीज जीतने के लिए 212 रन बनाने थे, लेकिन टीम के बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर निराश किया। वेस्टइंडीज का बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। वेस्टइंडीज के लिए यानिक रैरिया ने सबसे ज्यादा रन बनाए। यानिक ने 84 गेंद पर 52 रन बनाए। वहीं अल्जारी जोसेफ ने 31 बॉल पर 49 रनों की पारी खेली।
कीवी गेंदबाज़ ने एक बार फिर प्रभावित किया। टिम साउथी 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट चटकाया।