तीसरे वनडे में केएल राहुल का शतक, श्रेयस अय्यर का अर्धशतक, भारत ने दिया न्यूजीलैंड को 297 रनों का टारगेट !

Updated: Tue, Feb 11 2020 11:19 IST
twitter

11 फरवरी। केएल राहुल के शानदार 112 रन और श्रेयस अय्यर के 62 रनों की पारी के दम पर भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के सामने 297 रनों का टारगेट रखा है। केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमा। इन दो बल्लेबाजों के अलावा मनीष पांडे ने 42 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को 7 विकेट पर 296 रन के स्कोर पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।

गौरतलब है कि भारत की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी जिसके कारण शुरूआती 3 विकेट केवल 62 रन पर गिर गए थे। ऐसे में केएल राहुल और अय्यर ने 100 रनों की पार्टनरशिप चौथे विकेट के लिए करके भारतीय पारी को संभाला था। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद केएल राहुल की पार्टनरशिप मनीष पांडे के साथ हुई।

मनीष पांडे के साथ केएल राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की जिसने भारतीय पारी को 250 रन से आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई। कीवी गेंदबाजों की ओर से हामिश बेनेट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

इसके अलावा काइल जैमीसन और जेम्स नीशम ने 1-1 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें