VIDEO : लाइव मैच में दिखी गज़ब की कॉमेडी, ड्रेसिंग रूम में बेन स्टोक्स ने भी पकड़ लिया सिर

Updated: Sat, Feb 18 2023 12:08 IST
Image Source: Google

NZ vs ENG 1st Test: इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड के सामने 394 रनों का लक्ष्य रखा है। तीसरे दिन इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में 374 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस तरह 19 रनों की बढ़त मिलाकर इंग्लिश गेंदबाजों के पास 393 रन हैं और अभी भी इस मैच में 2 दिन का खेल बचा है जिसका मतलब ये है कि अब इस टेस्ट में तीनों नतीजे मुमकिन हैं।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज काफी बेबस नजर आए और खराब गेंदबाजी के साथ-साथ कीवी टीम द्वारा खराब फील्डिंग भी देखने को मिली। इसका एक उदाहरण दूसरे दिन के आखिरी कुछ पलों में देखने को मिला जब नाइट वॉचमैन स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाजी कर रहे थे। ब्रॉड बिना खाता खोले ही आउट हो सकते थे लेकिन कीवी टीम की बेहद खराब फील्डिंग ने उन्हें जीवनदान दे दिया।

दरअसल, हुआ ये कि स्कॉट कुग्गेलिन इंग्लिश पारी का 14वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद शॉर्ट डाली जिस पर ब्रॉड ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद और बल्ले का अच्छा संपर्क नहीं हुआ और गेंद पिच के पास ही हवा में रह गई। इस आसान से कैच को पकड़ने के लिए गेंदबाज कुग्गेलिन और विकेटकीपर टॉम ब्लंडल दौड़ पड़े जबकि पॉइंट का फील्डर भी ये कैच पकड़ सकता था लेकिन वो इन दोनों को भागता देख रूक गया। लेकिन तभी कॉमेडी देखने को मिली क्योंकि ब्लंडल और कुग्गेलिन दोनों इस उम्मीद में रहे कि कैच कौन पकड़ेगा। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस दौरान गेंद दोनों के बीच में गिर गई और दोनों एक दूसरे को बस देखते ही रह गए। इस ड्रॉप को देखकर इंग्लिश ड्रेसिंग रूम में कप्तान बेन स्टोक्स ने भी अपना सिर पकड़ लिया जबकि बाकी खिलाड़ी भी खुश हो गए। कीवी खिलाड़ियों की इस कंफ्यूज़न को देखकर फैंस को पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फील्डिंग की याद आ गई। इस कैच का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस कीवी टीम को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें