ओडिशा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, सचिव ने इस्तीफा दिया
भुवनेश्वर, 4 जनवरी | ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल और सचिव आशीर्वाद बेहेरा ने बुधवार को अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू न करने को लेकर देश के शीर्ष क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बर्खास्त किए जाने के दो दिन बाद ओसीए के अधिकारियों ने यह कदम उठाया। सूत्रों ने बताया कि ओसीए के अन्य अधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है। विराट कोहली होगें वनडे और टी- 20 के कप्तान, धोनी ने कप्तानी छोड़ी
बिस्वाल ने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय के फैसले और लोढ़ा समिति की सिफारिशों का सम्मान करते हुए मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं।"बेहेरा ने कहा, "बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने दो जनवरी को सर्वोच्च न्यायालय का आदेश हमें मेल के जरिए भेजा, जिसके बाद मैंने बुधवार को ओसीए के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई। हमने सर्वसम्मति से अपने-अपने पद छोड़ने का फैसला किया है।"
कटक के विधायक और ओसीए की आयोजन समिति के अध्यक्ष देबाशीष समंत्रय इन अधिकारियों के अभाव में मैच की तैयारियों का कामकाज देखेंगे। समंत्रय ने कहा, "मैं आयोजन समिति का पिछले कई वर्षो से अध्यक्ष हूं। इसमें कोई नई बात तो नहीं है। मैं राज्य में अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों के सुचारू आयोजन की पूरी कोशिश करूंगा।" BREAKING: डीवाई पाटिल टी- 20 में युवराज सिंह ने किया कमाल, खेली धमाकेदार पारी