चोटिल विजय और साहा की जगह टेस्ट टीम में शामिल होंगे ओझा, नायर

Updated: Sun, Aug 23 2015 17:39 IST

कोलंबो, 23 अगस्त | मध्य प्रदेश रणजी टीम के विकेटकीपर नमन ओझा और कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला में आगे के मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। बीसीसीआई ने रविवार को इसकी घोषणा की। ओझा और नायर को दूसरा टेस्ट खेल रहे मुरली विजय और रिद्धिमान साहा की जगह शामिल किया गया है।

बीसीसीआई ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "साहा के जांघ की निचली मांसपेशी में खिंचाव आ गया है और उन्हें स्वास्थ्य लाभ की जरूरत है, जिससे कि वह इस चोट से उबर सकें।"

वक्तव्य में आगे कहा गया है, "विजय को भी पहले से लगी चोट पर दोबारा हल्की चोट लगी है और उन्हें भी पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए हल्के स्वास्थ्य लाभ की जरूरत है।"

पी. सारा ओवल में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान रविवार को साहा को रिटायर्ड हर्ट लेना पड़ा। हालांकि दूसरी पारी घोषित होने के बाद वह विकेटकीपिंग करने लौटे। वहीं विजय चोट के कारण गॉल में हुआ पहला टेस्ट भी नहीं खेल सके थे।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें