VIDEO : 'दिन खत्म होते-होते बड़ा ज़ख्म दे गए रॉबिंसन', विराट के 71वें शतक का इंतज़ार नहीं हुआ ख़त्म

Updated: Thu, Aug 12 2021 23:54 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मज़बूर कर दिया। टॉस बेशक इंग्लैंड ने जीता लेकिन पूरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम की स्थिति और भी मज़बूत हो सकती थी लेकिन आखिरी पलों में भारत को विराट कोहली के रूप तीसरा झटका लग गया। विराट को इंग्लिश पेसर ओली रोबिंसन ने अपना शिकार बनाया और टीम इंडिया को जाते-जाते बड़ा ज़ख्म दे दिया।

विराट शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि आज उनके बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिलेगी लेकिन वो अपनी पारी को 46 रनों से आगे नहीं ले जा सके और एक बार फिर करोड़ों फैंस का उनका 71वां शतक देखने का सपना टूट गया।

हालांकि, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने शतक और रोहित शर्मा ने अर्द्धशतक लगाकर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है और अच्छी बात ये है कि राहुल 127 रन बनाकर अभी भी नाबाद है। ऐसे में दूसरे दिन उनसे टीम इंडिया को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाने की उम्मीद होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें