VIDEO: 'कैसे मारते हो ये छक्के?' वैभव सूर्यवंशी के छक्के देखकर ओमान के प्लेयर के उड़े होश

Updated: Tue, Nov 18 2025 16:43 IST
Image Source: Google

एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत ए के खिलाफ मैच से पहले, ओमान के उभरते सितारे आर्यन बिष्ट और समय श्रीवास्तव, वैभव सूर्यवंशी का सामना करने को लेकर अपनी उत्सुकता नहीं छिपा पाए। मैच से पहले टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, आर्यन ने स्वीकार किया कि वो इस युवा खिलाड़ी की अद्भुत क्षमता से बेहद प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा, "जब आप 14 साल के होते हैं और गेंद को इतनी दूर तक मार पाते हैं, तो ये असाधारण प्रतिभा होती है। ये ऐसा कुछ है जो हर कोई नहीं कर सकता। निश्चित रूप से ऐसा कुछ जो मैं उस उम्र में नहीं कर सकता था। 14 साल के हो, कैसे मारते हो ये छक्के? वो वाकई प्रतिभाशाली और बहुत अच्छा है, इसलिए मैं उसके खिलाफ खेलने के लिए वाकई उत्सुक हूं।"

भोपाल के रहने वाले लेग स्पिनर समय ने अपने साथी खिलाड़ी के उत्साह को दोहराते हुए कहा, "मैं सचमुच उससे बात करना चाहता हूं और उसकी मानसिकता को समझना चाहता हूं। जिस तरह से वो बल्लेबाजी करता है, वो सभी युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणादायक है।"

बता दें कि सूर्यवंशी ने अपने निडर स्ट्रोक प्ले और अद्भुत ताकत से एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में तहलका मचा दिया है। भारत ए का प्रतिनिधित्व करने वाला ये 14 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी पिछले हफ्ते ग्रुप बी के मुकाबले में यूएई अंडर-19 के खिलाफ 32 गेंदों में शानदार शतक जड़कर टूर्नामेंट में चर्चा का विषय बन गया है। इस पारी के साथ वो किसी भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज़ टी-20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर गए। सूर्यवंशी ने उस असाधारण प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ मात्र 28 गेंदों में 45 रनों की तेज़ पारी खेली और दो मैचों में 189 रन बनाकर बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर अपनी जगह पक्की कर ली।

Also Read: LIVE Cricket Score

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और निडरता से, सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड बुक में फिर से नाम लिख दिया है और 35 या उससे कम गेंदों में दो टी-20 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जैसे-जैसे भारत ए अपना अभियान जारी रखेगा, सभी की निगाहें इस तेजतर्रार बाएं हाथ के बल्लेबाज पर रहेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें