टी-20 में हार के बाद भड़के कोहली, इसे ठहराया हार का जिम्मेदार, OMG
10 जुलाई, (CRICKETNMORE) : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एकमात्र टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से करारी मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन ईविन लुईस के नाबाद 125 और मर्लोन सैम्युअल्स के नाबाद 36 रनों की दमदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला 18.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर जीत लिया। और इस मैच में जीत के साथ ही ईविन लुईस ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करा लिया।
लुइस के तूफान में उड़ी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज ने एकमात्र टी20 मैच 9 विकेट से जीता
ईविन लुईस पहले बल्लेबाज है, जिन्होनें अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 125 रनों की पारी खेली ।
वेस्टइंडीज से मिली हार पर विराट कोहली काफी नाराज दिखे, और उन्होनें मैच के हारने का आरोप टीम के सिर पर रख दिया।
कोहली ने कहा, ”कुछ मौके होते है, मैच जीतने के लिए। लेकिन अगर आप उन मौकों को निभाने में नाकामयाब हो जाते हो तो फिर आप जीत नहीं सकते। हम पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रनों तक का लक्ष्य रख सकते थे। लेकिन हमने कई मौके गंवाए, ओपनर्स ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन एक अच्छे बल्लेबाज की तरह हम पारी को अंत तक नहीं खेल सके। दिनेश कार्तिक ने बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की लेकिन कोई भी बल्लेबाज 80-90 रनों की पारी नहीं खेल सका । इसके अलावा हमने कई कैच छोड़े जिसके कारण हम सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर सके”
अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
कोहली ने आगे कहा, “ एक मैच की कोई सीरीज नहीं होती है, इससे पहले हमने वनडे में अच्छे खेल का प्रर्दशन कर सीरीज में जीत हासिल की। और अब हमें एक टी-20 मैच के हारने का कोई दु:ख नही है। हम एक टीम की तरह खेले हैं, और अब हम खशी-खुशी घर जाएंगे ”
Lokesh Dhakad / Cricketnmore