DPL डेब्यू में आर्यवीर ने दिखाई पापा वीरेंद्र सहवाग की झलक, इस धाकड़ भारतीय गेंदबाज को जड़े लगातार चौके; देखिए VIDEO

Updated: Wed, Aug 27 2025 23:32 IST
Image Source: X

Aryavir Smashes Consecutive Boundaries Navdeep Saini: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने अपने डेब्यू मैच में ही सबका ध्यान खींच लिया। 17 साल के इस ओपनर ने शुरुआत संभलकर की, लेकिन फिर बड़े नामी गेंदबाज पर हाथ खोल दिए। उनके कुछ शॉट्स देख कर फैन्स को पुराने सहवाग की झलक याद आ गई।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में बुधवार(27 अगस्त) का दिन खास रहा जब वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ मैच में अपना डेब्यू किया। 17 साल का ये बल्लेबाज़ पहली बार यश धुल की जगह टी20 मुकाबले में उतरा और आते ही सबको अपनी बैटिंग से प्रभावित कर गया।

ओपनिंग करने उतरे आर्यवीर ने चौथी गेंद पर रन लेकर खाता खोला और उसके बाद उन्होंने गियर बदल दिया। तीसरे ओवर में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज नवदीप सैनी पर लगातार दो चौके जड़कर सबको चौंका दिया। पहला चौका डीप एक्स्ट्रा कवर से आया, तो अगली ही गेंद पर आगे बढ़कर शानदार शॉट खेलते हुए गेंद को एक्स्ट्रा कवर और लॉन्ग ऑफ के बीच पहुंचा दिया।

यही नहीं, चौथे ओवर में भी आर्यवीर ने रौनक वाघेला को लगातार दो चौके जड़े। हालांकि कुछ ही देर बाद वो आउट हो गए और 16 गेंदों पर तेज़तर्रार 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी ये छोटी लेकिन आकर्षक पारी फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गई।

VIDEO:

आर्यवीर की बैटिंग देखकर कई लोगों को उनके पिता वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई, खासकर तेज़ गेंदबाज़ों पर लगाए गए उनके क्लासिक शॉट्स। दिलचस्प बात यह भी है कि डेब्यू से पहले उन्होंने कोई टी20 मैच नहीं खेला था।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। इसमें युगल सैनी के 32 गेंदों पर 52 रन और जसवीर सेहरावत के नाबाद 37 रन अहम रहे। 155 रन के जवाब में ईस्ट दिल्ली राइडर्स 93 रन पर ढेर हो गई। मनी ग्रेवाल ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए 5 पांच विकेट झटककर ईस्ट दिल्ली राइडर्स को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें