Jofra Archer की तूफानी गेंद पर उड़कर दोबारा खड़ा हो गया स्टंप और चोटिल Rishabh Pant की जुझारू पारी हो गई खत्म; VIDEO
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर ने ऐसा नज़ारा दिखाया, जो क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है। चोट के बावजूद जुझारू पारी खेल रहे ऋषभ पंत को उन्होंने ऐसी गेंद पर बोल्ड किया कि स्टंप हवा में घूमते हुए फिर से जमीन पर सीधा खड़ा हो गया। इस पल ने मैदान पर मौजूद हर किसी को हैरान कर दिया और फैंस सोशल मीडिया पर इसे बार-बार देख रहे हैं।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ओल्ड ट्रैफर्ड में ऋषभ पंत का साहसिक अंदाज़ देखने को मिला। पंत, जो पहले दिन चोटिल होकर मैदान छोड़ चुके थे, फ्रैक्चर के बावजूद बैटिंग करने उतरे। शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद जैसे ही वो क्रीज पर आए, दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया।
पंत शुरुआत में संघर्ष करते नज़र आए लेकिन सेट होने के बाद उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ों पर अपने शॉट्स से दबाव बनाया। 75 गेंदों पर 54 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर उन्होंने टीम को संभाला, लेकिन 113वें ओवर में जॉफ्रा आर्चर की तूफानी गेंद ने उनकी पारी को खत्म कर दिया।
आर्चर ने ‘राउंड द विकेट’ से एक ऐसी गेंद फेंकी, जो गुड लेंथ पर पिच होकर सीधी बैट को चकमा देती हुई स्टंप उखाड़ ले गई। ऑफ-स्टंप हवा में घूमता हुआ दूर गया, लेकिन जमीन पर गिरने के बाद चमत्कारिक तरीके से सीधा खड़ा हो गया। पंत आउट होकर पवेलियन लौटे तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उन्हें खड़े होकर सलामी दी।
VIDEO:
भारत की पारी बात करें तो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 358 रन पर समाप्त हो गई। गुरुवार सुबह भारत ने 264/4 से खेलना शुरू किया था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को 94 रन और जोड़ने के बाद ऑलआउट कर दिया। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत, जो पहले दिन चोटिल हुए थे, शार्दूल ठाकुर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे और 37 रन से आगे खेलते हुए अर्धशतक (54 रन) पूरा किया। उनके अलावा शार्दूल ठाकुर(41) और वाशिंगटन सुंदर ने भी अहम 27 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
पहले दिन भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (58 रन) और साई सुदर्शन (61 रन) ने अर्धशतक जड़े, जबकि केएल राहुल (46 रन) ने भी अहम रन बनाए थे।