युवराज सिंह की मांग पर जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया अपनी तूफानी बल्लेबाजी का Video

Updated: Tue, Apr 28 2020 20:02 IST
Twitter

नई दिल्ली, 28 अप्रैल| भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर विजय हजारे ट्रॉफी 2017 का वीडियो शेयर किया। ये वीडियो उस समय का है जब बुमराह ने 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी।

बुमराह ने ट्विटर पर कहा, " विशेष मांग (खासकर युवराज सिंह की मांग) पर 2017 में खेली गई जसप्रीत बुमराह की मैच विनिंग पारी का वीडियो।"

बुमराह ने गुजरात के लिए उस मैच में 20 गेंदों पर ही 42 रन बना डाले थे और गुजरात को नौ विकेट पर 277 रन तक पहुंचाया था। मैच में गुजरात ने गोवा को 199 पर आलआउट कर दिया था और 78 रन से मैच जीत लिया था।

युवराज ने हाल में इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान बुमराह की बल्लेबाजी को लेकर उन्हें ताना मारा था।

युवराज ने कहा था, " वनडे में आपका 10 रन सर्वोच्च है, टेस्ट में 10 और आईपीएल में 16। 80 प्रथम श्रेणी मैचों में आपके कुल 82 रन हैं।"

बाद में बुमराह ने युवराज को जवाब देते हुए कहा था, "मैंने 2017 में गोवा के खिलाफ 20 गेंदों पर 42 रन की सर्वोच्च पारी खेली थी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें