जब वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था पहला वर्ल्ड कप,कप्तान क्लाइव लॉयड ने जड़ा था विजयी शतक

Updated: Sun, Jun 21 2020 18:55 IST
Twitter

लंदन, 21 जून| वेस्टइंडीज की टीम का 70 के दशक में वर्ल्ड  कप टूर्नामेंट्स में राज हुआ करता था जिसे 83 में भारत ने तोड़ा। विंडीज के वर्चस्व की शुरुआत 1975 में हुए वर्ल्ड  कप से हुई थी। जब क्लाइव लॉयड की टीम ने पहले क्रिकेट वर्ल्ड  कप जो उस समय प्रूडेंशियल कप के नाम से जाना गया था, जीता था।

लॉयड ने फाइनल में 85 गेंदों में 102 रनों की पारी खेल अपनी टीम को पहली वर्ल्ड  विजेता टीम बनाया। चार साल बाद इन्हीं लॉयड की कप्तानी में विंडीज ने लंदन में इंग्लैंड को हरा खिताब की रक्षा की।

1975 में आज ही की तारीख को लंदन के लॉडर्स मैदान पर खेले गए पहले वर्ल्ड  कप के फाइनल में इयान चैपल की कप्तानी वाली आस्ट्रेलिया ने विंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। विंडीज ने 60 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 58.4 ओवरों में 274 रन ही बना सकी। चैपल ने इस मैच में 62 रन बनाए।

यह वर्ल्ड  कप वनडे प्रारूप के अस्तित्व में आने के चार साल बाद खेला गया था।

विंडीज ने 1979 में भी वर्ल्ड  कप जीता लेकिन 1983 में कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में विंडीज को हरा उसे हैट्रिक लगाने से रोका।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें