'बहुत ठंड है, जो लेना है ले ले मुझे अब दोबारा नहीं बुलाना'
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना दिग्गज एम एस धोनी के काफी करीब हैं। सुरेश रैना को कई मौकों पर थाला धोनी की जमकर तारीफ करते हुए देखा गया है वहीं बीते दिनों सुरेश रैना ने ये तक कह दिया था कि अगर धोनी भाई अगले साल आईपीएल नहीं खेलेंगे तो फिर वो भी नहीं खेलेंगे। रैना ने कई मौकों पर धोनी के प्रति अपने प्यार को दिखाया है।
वहीं अपनी किताब में सुरेश रैना ने धोनी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। रैना के लिखा, 'एक बार आयरलैंड में धोनी भाई मेरे लिए ड्रिकं लेकर आए थे। उन्हें यह लगा था कि मैं उनसे कई बार ग्लव्स और बैट मंगावऊंगा जिसके चलते वह मैदान पर मेरा सारा किटबैग लेकर चले आए थे। उन्होंने मुझसे कहा जो लेना है ले लो मुझे दोबारा नहीं बुलाना।'
सुरेश रैना ने आगे बताया, 'धोनी भाई ने मुझसे कहा कि अब वो दोबारा वापस नहीं आएंगे क्योंकि बाहर बहुत ज्यादा ठंड है। लेकिन उसके बावजूद मैंने उनसे कहा कि धोनी भाई एक काम करो ग्रिप भी ले आओ। जिसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, 'बहुत बड़ा वाला है तू, तू रुकजा पानी पी, मैं लेकर आता हूं।'
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने जिस दिन संन्यास लेने का ऐलान किया था ठीक उसी दिन सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सुरेश रैना अभी महज 34 साल के हैं ऐसे में उनके अचानक संन्यास लेने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था।