आज ही के दिन 2019 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ था भारत,जडेजा ने बताया सबसे बुरा दिन

Updated: Fri, Jul 10 2020 16:05 IST
Google Search

नई दिल्ली, 10 जुलाई| भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को टीम की 2019 वर्ल्ड कप की विदाई को याद किया है और कहा है कि वो सबसे बुरे दिनों में से एक है।

पिछले साल इसी दिन भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में हार का सामना करना पड़ा था और टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था।

जडेजा ने उस मैच की एक फोटो पोस्ट कर लिखा है, "हमने अपनी पूरी कोशिश की थी, लेकिन कम पीछे रह गए। सबसे बुरे दिनों में से एक।"
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे और फिर भारत को 221 रनों पर आउट कर दिया था।

जडेजा ने उस मैच में शानदार पारी खेली थी और 77 रन बनाए थे। महेंद्र सिंह धोनी के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। धोनी रन आउट हो गए थे और इसी के साथ भारत की तमाम उम्मीदों को झटका लगा था।

इस मैच के बाद धोनी अभी तक क्रिकेट के मैदान पर वापस नहीं दिखे हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें