KKR से मिली करारी शिकस्त के बाद #RCB के कप्तान कोहली ने दिया विराट बयान

Updated: Mon, Apr 24 2017 12:48 IST

कोलकाता, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि रविवार रात को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में खेले गए 27वें मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी का प्रदर्शन इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन था। उल्लेखनीय है कि कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने बेंगलोर को 82 रनों से हरा दिया। कोलकाता के दिए 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर की पारी 49 रनों पर ही सिमट गई। Birthday Special: 44 के हुए सचिन तेंदुलकर, जानें उनसे जुड़ी 44 खास बातें

कोहली ने कहा, "सबसे खराब प्रदर्शन रहा। इससे सच में तकलीफ हुई। हमें लगा था कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे, लेकिन टीम की बल्लेबाजी सबसे खराब रही। यह स्वीकार्य नहीं है।"

इस मैच में बेंगलोर टीम का कोई भी बल्लेबाज 10 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका और पूरी टीम 49 रनों पर सिमट गई।

कोहली ने कहा कि इस समय बेंगलोर के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है, अपने अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना। उन्होंने कहा, "पिछले मैच को लेकर विश्लेषण न कर हमें अपने अगले मैच के बारे में सोचना चाहिए। हम काफी अच्छी टीम हैं। इससे पहले मैच में हमने 200 का आंकड़ा पार किया था। आशा है कि सभी खिलाड़ी यह जान पाएंगे कि उन्होंने कहां गलती की थी? आशा है कि बाकी बचे टूर्नामेंट में टीम से ऐसी गलती फिर नहीं होगी।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें