स्टीव स्मिथ को रोता देख इमोशनल हुए कई महान क्रिकेटर, रोहित शर्मा ने भी किया ये ट्वीट

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

29 मार्च, (CRICKETNMORE)। गेंदबाजी के छेड़छाड़ के विवाद में 1 साल का बैन लगने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को सिडनी में मीडिया के सामनें अपनी गलती के लिए देशवासियों और दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों से मांफी मांगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मिथ बहुत भावुक नजर आए और उनकी आँखों में कई बार आंसू भी आए।

स्मिथ ने कहा, "मैं माफी मांगता हूं। आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मैं घटना की पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं। मैंने फैसला लेने में बड़ी गलती की और मैं इसके नतीजों को समझ सकता हूं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

स्मिथ ने रोते हुए कहा, "मैं दिल से शर्मिदा हूं। मैं क्रिकेट को प्यार करता हूं। मैं युवा खिलाड़ियों को इस खेल के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि बच्चे इस खेल को खेलें। यह घटना दुख देने वाली है, काफी तकलीफ देती है। मैंने आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को जो दर्द दिया उसके लिए मांफी मांगता हूं।"

अपने परिवार का उल्लेख करने के दौरान स्मिथ फफक पड़े। उन्होंने कहा, "दो चीजें मैं कहना चाहता हूं। जब भी आप कोई ऐसा फैसले लेने के बारे में सोचें जो विवादास्पद हो तो सबसे पहले सोचिएगा कि इसका असर किस पर होगा। आप अपने माता-पिता को प्रभावित कर रहे हैं।"

स्मिथ को ऐसे हालत मे देखकर कई महान क्रिकेटरों का दिल पिघल गया और उन्होंने उनका समर्थन करते हुए ट्विट किए। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें