श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से ठीक पहले जिम्बाब्वे को झटका, ये खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर
27 जनवरी,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज काइल जार्विस पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले टेस्ट मैच के दौरान यह चोट लगी थी।
जार्विस की जगह इस मुकाबले में कार्ल मुम्बा या अनकैप्ड चार्लटन टीशुमा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। हालांकि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इस मुकाबले के लिए ऑलराउंडर तिनोटेंडा मुतोम्बोडज़ी को भी टीम में शामिल किया है।
जार्विस ने पहले मुकाबले में पहली पारी में 37 ओवर गेंदबाजी की थी और बिना कोई विकेट लिए 84 रन दिए थे। वहीं दूसरी पारी में टीम को 3 ओवर ही डालने पड़े, इसलिए उन्होंने गेंदबाजी नहीं की।
श्रीलंका ने हरारे में खेले गए पहले टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
जिम्बाब्वे की टीम:
सीन विलियम्स (सी), सिकंदर रजा बट, रेजिस चकवा, क्रेग इरविन, केविन कसुजा, टिमिकेन मारुमा, प्रिंस मस्वायुर, ब्रायन मुदिंगनयामा, कार्ल मुम्बा, तिनोटोटी मुतोम्बोडज़ी, आइंस्ले नदलोवु, विक्टर नेयुची, ब्रेंडन टेलर, डोनाल्ड तिरीपानो, चार्लटन टीशुमा