विराट कोहली के बाद अब केएल राहुल ने भी बिजी शेड्यूल को लेकर उठाए सवाल !

Updated: Mon, Feb 03 2020 21:43 IST
twitter

3 फरवरी | भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि भारत का मैच कार्यक्रम बहुत ही चुनौतीपूर्ण है और इससे शरीर पर प्रभाव पड़ता है। राहुल ने रविवार को यहां बे ओवल मैदान न्यूजीलैंड के साथ समाप्त हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 56, नाबाद 57, 27, 39 और 45 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

राहुल ने मैच के बाद कहा, "हम हर महीने कई सारे मैच खेल रहे हैं। इसका शरीर पर असर पड़ता है इसलिए हम मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने और इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"

उन्होंने साथ ही कहा, "विदेश का दौरा करना और 5-0 से सीरीज जीतना, हमेशा ऐसा नहीं होता है। इसलिए अगले काफी दिन हम आराम करेंगे।"

भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, "हर बार हमें चुनौती मिली और दबाव में डाला गया और हम बेहद प्रतिस्पर्धी टीमों के खिलाफ खेले।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें