WATCH: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा बाबर का रुआंसा चेहरा, बस आंसू नहीं निकले
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के हाथों उलटफेर का शिकार होने के बाद पाकिस्तानी टीम काफी दुखी है। टूर्नामेंट के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर एक बड़े उलटफेर को अंजाम दे दिया। इस हार के चलते पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भी बहुत कम हो गई हैं। एकतरफ पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना हो रही है वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो काफी दुखी नजर आ रहे हैं।
सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद कप्तान बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनका चेहरा सारी कहानी बयां कर रहा था। बाबर इस दौरान काफी भावुक दिखे। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू नहीं निकले लेकिन रुआंसा चेहरा ये बता रहा था कि वो अंदर से कितने दुखी थे। बाबर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व कप्तान और महान तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम ने भी पाकिस्तानी टीम पर जमकर भड़ास निकाली है। वसीम अकरम ने आगे आकर टीम की आलोचना की और उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए। अकरम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के शो में कहा, "आज ये शर्मनाक था। सिर्फ दो विकेट खोकर 280 रन के करीब पहुंचना बहुत बड़ी बात है। गीली पिच हो या नहीं, फील्डिंग और फिटनेस के स्तर को देखें। हम पिछले 3 हफ्तों से चिल्ला रहे हैं कि इन खिलाड़ियों ने पिछले दो सालों में फिटनेस टेस्ट नहीं कराया है। अगर मैं अलग-अलग नाम लेना शुरू कर दूं, तो उनके चेहरे उतर जाएंगे। ऐसा लगता है कि ये लोग हर रोज 8 किलो मटन खा रहे हैं।.क्या फिटनेस टेस्ट नहीं होने चाहिए?"
Also Read: Live Score
अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर बनाया था लेकिन जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने मैच को 49 ओवरों में 2 विकेट खोकर और 286 रन बनाकर जीत लिया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान ने बनाये। उन्होंने 87(113) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 65(53) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 (128) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी।