VIDEO : स्वेप्सन ने लिए शाहीन अफरीदी के मज़े, कैच पकड़ने के बाद ऐसे किया सेलिब्रेशन
Pakistan vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 115 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही थी ऐसे में पाकिस्तान जैसी टीम को उसी की घरेलू सरज़मीं पर हराना काबिलेतारीफ है।
इस मैच में बेशक ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन गेंदबाज़ी से सुर्खियां ना बटोर पाए हों लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। दरअसल, जब ऑस्ट्रेलिया जीत की तरफ अग्रसर हो रही थी तभी स्वेप्सन ने बल्लेबाज़ी के लिए आए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
हालांकि, कैच लेने के बाद स्वेप्सन ने जो किया वो काफी खास था। उन्होंने शाहीन का कैच पकड़ने के बाद उन्हीं के स्टाइल में हाथ ऊपर उठाकर सेलिब्रेट किया जिसके चलते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अफरीदी पाकिस्तान की दूसरी पारी में गिरने वाला नौवां विकेट था और इसके बाद आखिरी विकेट लेने में भी ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ा और आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टेस्ट 115 रनों से जीतकर सीरीज भी जीत ली।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 24 साल पर टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले जब 1998 में ऑस्ट्रेलिया टीम आखिरी बार पाकिस्तान दौर पर आई थी और तब भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। वहीं, 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में कोई टेस्ट सीरीज जीती है।