VIDEO : छक्का खाने के बाद नसीम शाह ने लिया बदला, बिखेर दी स्टोक्स की गिल्लियां

Updated: Fri, Dec 02 2022 15:23 IST
Image Source: Google

PAK vs ENGst Test: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड के चार बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने टेस्ट में ही टी-20 वाली पारी खेल डाली। स्टोक्स ने 227 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 18 गेंदों में 41 रन बना दिए। दूसरे दिन जब नसीम शाह पहला ओवर करने आए तो बेन स्टोक्स ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इरादे जाहिर कर दिए।

दूसरे दिन के पहले सेशन के पहले ओवर में बेन स्टोक्स ने नसीम शाह को छक्का मारा लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर नसीम शाह ने स्टोक्स को पवेलियन भी भेज दिया। स्टोक्स ने नसीम शाह की गेंद पर हटकर खेलने की कोशिश की लेकिन वो स्लोअर बॉल पर गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए।

स्टोक्स को बोल्ड करने के बाद नसीम शाह का सेलिब्रेशन देखने लायक था। नसीम शाह शेर की तरह दहाड़ते हुए दिखे और स्टोक्स को एक फायरी सेंड ऑफ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड के 657 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम ने भी शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

दोनों ही ओपनर्स ने अपने अर्द्धशतक पूरे किए और पाकिस्तान की मैच में वापसी कराई। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या यहां से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ भी इस अच्छी शुरुआत का फायदा उठा पाएंगे या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें