पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फैंस ने दिखाया आईना, बांग्लादेश की हार के बाद जमकर किया ट्रोल
वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल कर ली। भारत की इस जीत में विराट कोहली और भारतीय गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली ने अपना 48वां वनडे शतक लगाया और भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए 257 रनों के लक्ष्य को केवल 41.3 ओवर में हासिल कर लिया।
भारत की इस जीत से दुनियाभर में मौजूद भारतीय फैंस खुश थे लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस जीत से एक शख्स काफी मायूस हो गया। पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी को भारत की जीत से सबसे ज्यादा दुख हुआ क्योंकि वो बांग्लादेश के खिलाफ भारत को हारते हुए देखना चाहती थी और इसीलिए उन्होंने मैच से पहले ट्वीट करके भी कहा था कि, "इंशाअल्लाह मेरे बंगाली बंधु अगले मैच में हमारा बदला लेंगे। अगर उनकी टीम भारत को हराने में कामयाब रही तो मैं ढाका जाऊंगी और बंगाली लड़के के साथ फिश डिनर डेट करूंगी।"
खैर सहर की ये इच्छा तो पूरी नहीं हो पाई लेकिन अब उन्होंने अपनी आस न्यूज़ीलैंड पर छोड़ दी है। बांग्लादेश की हार के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन उन्होंने बांग्लादेश की तारीफ करते हुए कहा है कि कम से कम उन्होंने भारत को उसी की सरज़मीं पर चैलेंज तो किया। इसके बाद एक अलग ट्वीट में उन्होंने कहा कि जो काम बांग्लादेशी टीम नहीं कर पाई उसे न्यूज़ीलैंड खासकर जिम्मी नीशम पूरा करेंगे।
Also Read: Live Score
इस समय सहर को उनके इस उट-पटांग बयान के लिए भारतीय फैंस द्वारा काफी ट्रोल किया जा रहा है। ये पहली बार नहीं है जब सहर ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर ऐसे बयान दिए हों इससे पहले भी वो लाइमलाइट में आने के लिए ऐसे बयान देती रहती हैं और भारतीय फैंस उन्हें ट्रोल भी करते रहते हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से सहर शिनवारी को आईना दिखा रहे हैं।