PAK vs BAN: कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान-बांग्लादेश का एकमात्र वनडे और करांची टेस्ट भी हुआ रद्द

Updated: Mon, Mar 16 2020 12:51 IST
Twitter

16 मार्च,नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के काऱण पाकिस्तान औऱ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल में होने वाले एकमात्र वनडे और करांची टेस्ट मैच को रद्द कर दिया है। बांग्लादेश को करांची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ 1 अप्रैल को एकमात्र वनडे और 7 अप्रैल से दूसरा टेस्ट मैच खेलना था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (16 मार्च) सुबह प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। 

इससे पहले कोरोना वायरस के चलते भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे और टी-20 सीरीज औऱ इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज भी रद्द हो गए हैं। 

इसके पहले पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्य़ूल में भी बदलाव किया था। 14 विदेशी क्रिकेटर लीग को छोड़कर वापस अपने देश लौट चुके हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें