ENG vs PAK: इंग्लैंड टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ एलान, 17 साल के खिलाड़ी को मिली जगह
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्ता ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम ने 17 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह औऱ 19 साल के बल्लेबाज हैदर अली को शामिल किया गया है।
इसके अलावा मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और वहाब रियाज से अनुभवी खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा है। यह सभी पहले से ही इंग्लैंड में बायो-बबल का हिस्सा थे।
पूर्व कप्तान सरफराज अहमद औऱ विस्फोटक ओपनर फखर जमान की भी टीम में वापसी हुई है। लेकिन इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में रन बनाने वाले शान मसूद को टीम में जगह नहीं मिली है।
पिछले साल पाकिस्तान को 10 टी-20 मुकाबलों में से 8 मे हार का सामना करना पड़ा था। जबकि इस साल की शुरूआत में उसने बांग्लादेश के खिलाफ दो टी-20 मैच जीते।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 28 अगस्त को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान पर खेला जाएगा। 30 अगस्त को दूसरा औऱ 1 सितंबर को तीसरा टी-20 मुकाबला भी इस मैदान पर ही खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आज़म (कप्तान), फखर ज़मान, हैदर अली, हारिस रऊफ़, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, ख़ुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।