AUS vs PAK 1st ODI: पाकिस्तान ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Updated: Sun, Nov 03 2024 11:32 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज़ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी और पहला वनडे कल यानि सोमवार (4 नवंबर) को मेलबर्न में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तानी टीम ने भी इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। 

पाकिस्तान के लिए इस मैच में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की वापसी हुई है, जिससे सीरीज के पहले मैच के लिए पाकिस्तान की टीम मजबूत हुई है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टीम की अगुआई करेंगे, जबकि आगा सलमान उपकप्तान होंगे। इसके साथ ही दो युवा खिलाड़ी सैम अयूब और मोहम्मद इरफान खान भी अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी-20 फॉर्मैट का कप्तान नियुक्त किया था और ये उनके लिए पहली अग्निपरीक्षा होने वाली है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम को भी पहले वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है और उन पर एक बार फिर से पाकिस्तानी फैंस की निगाहें होंगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए चयनित पाकिस्तानी इलेवन इस प्रकार है। 

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, आगा सलमान (उप-कप्तान), मोहम्मद इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये मैच पाकिस्तान मानक समयानुसार सुबह 8:30 बजे शुरू होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें