पाकिस्तान ने किया तीसरे टी-20 की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, एक साथ किए कई बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 जनवरी से खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। दूसरे मैच में हार के बाद आमेर जमाल, अब्बास अफरीदी और उसामा मीर को तीसरे टी-20 से बाहर कर दिया गया है जबकि मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर और ज़मान खान को टीम में शामिल कर लिया गया है।
अब्बास अफरीदी को चोट के चलते बाहर होना पड़ा है जबकि बाकी दोनों खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के चलते बाहर किया गया है। शुरुआती दोनों मैचों में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा और अब उन्हें पांच मैचों की सीरीज में ज़िंदा रहने के लिए अगला मैच हर हालत में जीतना होगा। अगर पाकिस्तान तीसरा मैच भी हारा तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी।
वहीं, दूसरे टी-20 के बाद न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को भी बड़ा झटका लगा है। स्टार खिलाड़ी औऱ कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। हेमिल्टन में रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 के दौरान उन्हें ये चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
Also Read: Live Score
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में साफ किया है कि विलियमसन की चोट छोटी है। हालांकि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि 3 फरवरी से न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। गौरतलब है कि विलियमसन ने एक साल से ज्यादा समय के बाद न्यूजीलैंड के लिए इस फॉर्मेट में वापसी की थी। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए विलियमसन चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे।