PAK vs BAN 1st Test: रावलपिंडी टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, एक भी स्पिनर नहीं है शामिल
पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN Test) के बीच 21 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में होगा जिसके लिए मेजबान टीम पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने अपनी टीम में किसी भी मुख्य स्पिनर को जगह नहीं दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए रावलपिंडी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन सामने रखी। इसके साथ ही पाकिस्तानी फैंस को कई सवालों के जवाब भी मिले है। दरअसल, बीते समय में बाबर आज़म की बैटिंग पॉजिशन पर काफी बाते हो रही थी, लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि टेस्ट टीम में बाबर आज़म नंबर चार पर बैटिंग करेंगे, वहीं कप्तान शान मसूद नंबर तीन पर बैटिंग करते नज़र आएंगे।
ये भी जान लीजिए कि पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में मीर हमज़ा, मोहम्मद हुरैरा और अनुभवी विकेटकीपर बैटर सरफराज खान को जगह नहीं मिली है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की इलेवन में एक भी मुख्य स्पिनर शामिल नहीं है, वहीं टीम में चार तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी, नसीम शआह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN Test: उमर गुल का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शाहीन अफरीदी, सिर्फ 8 विकेट चटकाकर करेंगे ये कारनामा
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद।