ENG vs PAK: 19 साल के हैदर अली ने रचा इतिहास, T20I डेब्यू पर पाकिस्तान के लिए बनाया अनोखा रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर के मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की। इस मैच में भले ही मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को मिला लेकिन मैच में सारी नजरें पाकिस्तान के तरफ से डेब्यू करने वाले हैदर अली पर रही।
हैदर अली ने मैच में 33 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली और अपनी पारी के 50 रन सिर्फ 28 गेंदों में पूरे कर लिए। ऐसा करते ही वह पाकिस्तान के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए अर्धशतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
आपकों एक दिलचस्प बात बता दें कि हैदर अली भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपनी प्रेरणा मानते है और उन्होंने इसका नमूना अपनी पारी के दूसरें ही गेंद पर छक्का लगा के दिखा दिया।
इसके अलावा हैदर अली(19 साल 335 दिन ) इंटरनेशनल टी20 डेब्यू में अर्धशतक जमाने वाले दूसरे सबसे युवा बालेबाज बने। पहले स्थान पर बांग्लादेश के बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी है जिन्होंने 19 साल 325 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाया था।
बता दें कि हैदर इस साल की शुरूआत में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।