WI vs PAK 3rd T20: पाकिस्तान ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज, वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मैच में 13 रनों से रौंदा

Updated: Mon, Aug 04 2025 11:03 IST
WI vs PAK 3rd T20

WI vs PAK 3rd T20: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार, 04 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला गया था जहां मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज को 13 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने ये सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की है।

तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम की ओपनिंग जोड़ी साहिबज़ादा फरहान और सैम अयूब के बीच पहले विकेट के लिए 138 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी हुई।

साहिबज़ादा फरहान ने 53 बॉल पर 3 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 74 रनों की पारी खेली। वहीं सैम अयूब ने 49 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। इन दोनों ही खिलाड़ियों की पारी के दम पर पाकिस्तान 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने में कामियाब रहा।

बात करें अगर कैरेबियाई गेंदबाज़ों की तो जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट, रॉस्टन चेज ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट, और शमर जोसेफ ने 4 ओवर में 57 रन देकर 1 विकेट झटका। अकील हुसैन, गुडाकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड ने भी गेंदबाज़ी की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

कैरेबियाई टीम के सामने अब जीत हासिल करने के लिए 20 ओवर में 190 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए एलिक अथानाज़े और शेरफेन रदरफोर्ड ने हाफ सेंचुरी ठोकी। अथानाज़े ने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 40 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए, वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए 35 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन ठोके।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ज्वेल एंड्रयू ने 15 बॉल पर 24 रन, रॉस्टन चेज ने 12 बॉल पर 15 रन, और गुडाकेश मोदी ने 4 बॉल पर 10 रनों की पारी खेली, लेकिन इन सब के बावजूद कैरेबियाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई और ऐसे वो ये मुकाबला 13 रनों से हार गए। इसी के साथ पाकिस्तान ने ये मैच और सीरीज दोनों ही अपने नाम की।

ये भी जान लीजिए कि पाकिस्तान के लिए हसन अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, सैम अयूब और सुफियान मुकीम ने एक-एक विकेट झटका।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि साहिबज़ादा को 74 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं मोहम्मद नवाज़ को सीरीज में 7 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें