बाबर के सब्र ने कंगारूओं को किया पस्त, 523 मिनट तक खड़े रहे और बना दिया रिकॉर्ड

Updated: Wed, Mar 16 2022 19:57 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हो चुका है। हालांकि, ये टेस्ट रावलपिंडी टेस्ट के मुकाबले काफी दिलचस्प रहा और पांचवें दिन के आखिरी सेशन तक रोमांच बना रहा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऐसा लग रहा था कि कंगारू टीम ये टेस्ट मैच आसानी से जीत लेगी लेकिन आखिरी दो दिनों में पाकिस्तानी टीम ने लड़ने का वो ज़ज्बा दिखाया जिसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। 

कराची में एक तरह से पाकिस्तान ने हारे हुए मैच को ड्रॉ करा दिया है और अगर पाकिस्तानी टीम ये कामयाबी हासिल कर पाई है तो इसका अधिकतम श्रेय सिर्फ और सिर्फ बाबर आज़म को जाना होगा। बाबर आज़म पांचवें दिन के आखिरी सेशन में 196 रनों की मैराथन पारी खेलकर आउट हुए। फैंस बेशक उनके दोहरे शतक से चूकने पर निराश थे लेकिन उनकी इस पारी ने पाकिस्तान को मुंह की खाने से बचा लिया और यही कारण है कि ये 196 रन किसी भी बड़े दोहरे शतक से कम नहीं हैं। 

बाबर आज़म ने दूसरी पारी में 425 गेंदों का सामना करते हुए 196 रन बनाए। इस दौरान वो क्रीज़ पर 523 मिनट तक खड़े रहे जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने आप में एक कीर्तिमान है। बाबर के अलावा चौथी पारी में सबसे ज्यादा देर बल्लेबाज़ी करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के माइकल एथर्टन के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 1995 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में 623 मिनट तक बल्लेबाज़ी की थी। 

इस लिहाज़ से बाबर की ये पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो पांचवें दिन पाकिस्तान को आठ विकेट के साथ 314 रनों की आवश्यकता थी। इस मैच में अब्दुल्ला शफीक तो शतक से चूक गए लेकिन मैच ड्रॉ होने से पहले मोहम्मद रिज़वान ने अपना शतक जरूर पूरा कर लिया और ये सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया कहीं 1-0 की लीड ना ले जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें