पाकिस्तान के कोच हुए कोहली के कायल, दिया ये बड़ा बयान
14 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली साल 2016 में क्रिकेट के तोनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया का हर बड़ा दिग्गज कोहली का कायल हो गया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिकी आर्थर का नाम भी जुड़ गया है।
OMG: वनडे में न्यूजीलैंड की टीम को इस वजह से नहीं हरा पाएगी धोनी की टीम, जानिए वजह
आर्थर ने अग्रेंजी अखबार “द टेलीग्राफ” को दिए इंटरव्यू में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। आर्थर ने कहा ” मुझे विराट को खेलते हुए देखना बहुत पसंद है, जब भी वो क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी करने आते हैं तो मैं बैठ जाता हूं और उनको बल्लेबाजी करते देखने लगता हूं।
IND vs NZ: इन 4 रिकॉर्ड्स के चलते वन डे सीरीज में टीम इंडिया की जीत पक्की
उन्होंने कहा साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में विराट कोहली द्वारा खेली गई पारियों को वह भूल नहीं पाते हैं। कोहली ने उस टेस्ट की पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे। इसके अलावा आर्थर ने कोहली की कप्तानी की भी प्रशंसा की और कहा " विराट एक दिलचस्प कप्तान हैं"। वह जो भी करते हैं बहुत महत्वकांक्षा और जोश के साथ करते हैं।