सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करना वकार की योजना का हिस्सा : अब्दुल रज्जाक
नई दिल्ली, 06 अप्रैल (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने मुख्य कोच वकार युनूस पर हमला बोलते हुए कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ वकार युनूस का कुछ छिपा एजेंडा है और जब भी उसे कोच नियुक्त किया जाता है वह उनकी अनदेखी करता है और उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश करता है।
रज्जाक ने एक साक्षात्कार में कहा है कि वह कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किए जाने से हैरान नहीं हैं क्योंकि यह राष्ट्रीय टीम से सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने की मुख्य कोच वकार युनूस की योजना का हिस्सा है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब वह 2011 में पहली बार कोच बना था तब उसने मुझे और मोहम्मद यूसुफ को निशाना बनाया। यूसुफ दोबारा कभी पाकिस्तान की ओर से नहीं खेल पाया जबकि वह कुछ और साल खेल सकता था।’’ रज्जाक ने कहा कि वकार ने 2011 में शाहिद आफरीदी को टीम से बाहर करने में भी अहम भूमिका निभाई थी जिसके बाद उनसे कप्तानी भी छीन ली गई।
(एजेंसी)