पाकिस्तानी टीम के सभी 10 विकेट कैच आउट के रूप में गिरे
नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तानी टीम ने आल आउट होने के साथ ही एक अनोखा रेकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। इस मैच में पाकिस्तान के सभी 10 विकेट कैच आउट के रूप में गिरे। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में छठा मौका है जब किसी टीम के 10 बल्लेबाज कैच आउट हुए हैं। खास बात यह है कि इनमें से चार बार तो यह रेकॉर्ड इसी वर्ल्ड कप में बना है और उनमें से तीन बार पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बनाया है। इसे मैच से पहले भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान के सभी विकेट कैच आउट के रूप में गिरे थे।
जरूर पढ़ें : आक्रामक खेल जीत का सूत्र
इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी अपने सभी विकेट कैच आउट के रूप में गंवाए थे। इस तरह पाकिस्तान के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार किसी मैच में सभी विकेट कैच आउट के रूप में गंवाने का रेकॉर्ड दर्ज हो गया है।
पाकिस्तान के अलावा इस वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की टीम के भी सभी बल्लेबाज कैच आउट के रूप में आउट हुए थे। स्कॉटलैंड ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ ऑल आउट होकर किया था।
एजेंसी