वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ पहले टी20 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया चौंकाने वाला फैसला

Updated: Wed, Sep 13 2017 17:41 IST

लाहौर, 13 सितम्बर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजाम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान अगले दो साल और विश्व एकादश सीरीज का आयोजन करेगा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार से शुरू हुई विश्व एकादश सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में विश्व एकादश को 20 रनों से हरा दिया। 

'द गार्जियन' समाचार पत्र के अनुसार, सेठी ने अपने एक बयान में कहा, "विश्व एकादश सीरीज का आयोजन अगले तीन साल तक प्रतिवर्ष होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि पाकिस्तान तीन बार इस सीरीज का आयोजन करेगा।"हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

सेठी ने कहा, "इस सीरीज की सफलता के बाद अपने वादे के मुताबिक श्रीलंका टीम अगले माह लाहौर में सीरीज खेलेगी और इसके बाद वेस्टइंडीज भी वादे के अनुसार, नवम्बर में तीन मैचों की सीरीज खेलेगी।"

पीसीबी के चेयरमैन सेठी ने कहा कि अगर इस बीच, किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई, तो अगले एक या दो साल में बड़ी टीमें भी सीरीज के लिए पाकिस्तान आएंगी।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें